युवती प्रेमी संग दोबारा फरार

रुड़की। युवती प्रेमी युवक के साथ दोबारा घर से फरार हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जौरासी निवासी युवक आठ माह पहले लंढौरा क्षेत्र निवासी एक किशोरी को लेकर फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। कुछ दिन पहले ही आरोपी युवक जमानत पर जेल से बाहर आया था। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को आरोपी युवक युवती को लेकर फरार हो गया है। बताया गया है कि इस बार युवक लड़की के बालिग होने पर उसे लेकर फरार हुआ है। परिजनों ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version