28/06/2023
गोकशी रोकने को पालतू पशुओं की टैगिंग करा रही पुलिस

रुड़की। गोकशी रोकने के लिए पशुपालन विभाग से मिलकर पुलिस पालतू पशुओं की टैगिंग कर रही है। इसमें पशु का पूरा ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही उसकी फोटो भी चस्पा की जा रही है। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी के साथ चार गांवों में करीब चार सौ से ज्यादा पशुओं को टैग लगाए। अभी तक पशुपालन विभाग बैंक से ऋण लेकर खरीदे जाने वाले पशुओं की टैगिंग करता था। अब पुलिस ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर पालतू पशुओं की टैगिंग शुरू की है। सीओ मनोज ठाकुर सिंह ने बताया कि गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पालतू पशुओं की टैगिंग कराई जा रही है। जहां गोकशी की ज्यादा घटनाएं होती आई हैं, वहां टैगिंग को प्राथमिकता दी जा रही है।