जलस्तर बढ़ने पर गंगा में फंसे 16 कांवड़िये, पुलिस ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार(आरएनएस)। सिल्ट बढ़ने के कारण गुरुवार को रोकी गई गंगा की धारा में शुक्रवार को जलस्तर बढ़ने पर हरियाणा के 16 कांवड़िए बीच में फंस गए। उन्होंने पिलर पर चढ़कर मदद की गुहार लगाई। जल पुलिस के गोताखोरों और 40 वीं वाहिनी पीएसी के आपदा राहत दल ने बोट से रेस्क्यू कर कांवड़ियों की जान बचा ली। गंगा में सिल्ट बढ़ने से गुरुवार को सिंचाई विभाग ने हरकी पैड़ी जाने वाली जलधारा और गंगनहर को रोक दिया गया था। देररात तक कांवड़िए गंगा के बीच में ही उतरकर जैसे तैसे जल भरते रहे। इस बीच शुक्रवार की सुबह जैसे ही जलस्तर बढ़ा, बीच में घूम रहे कांवड़िए फंस गए।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version