युवती ने पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

हल्द्वानी। मंगलवार शाम हल्द्वानी में एक युवती द्वारा गौला पुल से छलांग लगाने की खबर से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में बेस अस्पताल पहुँचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। अभी यह पता नहीं चला है कि युवती पुल से क्यों कूदी और कितनी ऊंचाई से कूदी। यदि वह पुल के बीच के हिस्से से कूदी है तो यह जानलेवा होना तय है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार बागजाला निवासी चंद्रा पुत्री महेश ने मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे गौला पुल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है चंद्रा को परिवार के किसी सदस्य ने किसी बात को लेकर डांटा जिस पर वह आवेश में आकर उसने पास ही स्थित गौला नदी के पुल से छलांग लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने चंद्रा की हालत गम्भीर देखते हुए उसे तुरंत बेस अस्पताल भिजवाया।


Exit mobile version