युवती ने लगाया सामूहिक दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज

नैनीताल। नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर कहा है कि वार्ड नंबर एक निवासी बिहारी उसे साफ-सफाई का काम दिलाने के बहाने बिन्दुखत्ता इंद्रानगर स्थित वाटर पार्क में ले गया। इस दौरान वहां मौजूद उसके साथी राकेश और फौजी नाम के युवकों ने उसके साथ जबरन सामूहिक रूप से दुराचार किया। युवती ने कहा है कि उसने उक्त आरोपियों के चुंगल से बचने की बहुत कोशिश की, परंतु उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उसे ले जाने वाला बिहारी वहां पर मूकदर्शक बना रहा। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह और कोतवाल संजय कुमार ने घटनास्थल वाटर पार्क का निरीक्षण कर आसपास एवं वाटर पार्क से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की। पुलिस क्षेत्राधिकारी शाह ने बताया कि पुलिस वाटर पार्क की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पीडि़त युवती की मेडिकल जांच कराई गई है।