फर्म संचालकों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
हल्द्वानी। बरेली रोड पुरानी आईटीआई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उसका कहना है कि नैनीताल रोड स्थित एक फर्म के संचालक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी को लिखे पत्र में पीड़ित नवीन चंद्र पाण्डे का कहना है कि वह दो साल से फर्म में अकाउंटेंट पद पर तैनात था। बीते कुछ समय से फर्म के संचालक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। इससे परेशान होकर उन्होंने 15 दिन पूर्व कार्य छोड़ दिया। इस बीच फर्म के पास उनका 65 हजार रुपये बकाया भी शेष था। आरोप लगाया कि बकाया मांगने पर फर्म संचालकों ने उन्हें शेष काम निपटाने को कहा। इस दौरान फर्म संचालकों ने उल्टा उन पर ही 1.90 लाख का बकाया बता दिया। साथ ही बार-बार उन्हें गबन के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।