युवती लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गई। युवती के लापता होने पर परिजनों ने आसपास काफी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी। जिसमें बताया क‌ि बीते 22 जून को उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई। रिश्तेदारों के साथ ही तमाम जगहों पर उसकी तलाश की गई। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया क‌ि युवती की तलाश की जा रही है।