युवती को परेशान करने पर युवक पर केस दर्ज

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में एक युवती लगातार पीछा होने पर परेशान हो गई। युवक को इससे मना किया, तो उसने न सिर्फ बदलसूकी की, बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस को युवती ने शिकायत में बताया कि आयुष पुत्र महिमानंद भट्ट निवासी गढ़ी मयचक, श्यामपुर, ऋषिकेश काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। कई दफा इससे रोकने पर भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौच कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो वह उसे लेकर सीधे पुलिस तक पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे बताया कि आरोपी आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द धरपकड़ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version