युवती को परेशान कर रहे आरोपी पर केस

देहरादून। युवती को काम पर आते-जाते वक्त राह चलते दस दिन से परेशान कर रहे आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्य जुटाने के साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है। रोप है कि बबूल पुत्र अजय देव पाल निवासी नया गांव, मोहिनी रोड पीड़िता का बीते दस दिनों से पीछा करता आ रहा है। आरोप है कि रास्ता रोककर परेशान करने के साथ ही गंदी बातें बोलता है। मंगलवार को शाम पीड़िता अपना काम कर वापस घर जा रही थी। तभी आरोपी उसका पीछा करने लगा। उसने पीड़िता को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। पीड़िता ने विरोध किया उसे अश्लील शब्द बोले। पीड़िता ने इसे लेकर डालनवाला थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।