चुनाव लड़े प्रत्याशियों के खर्च की फाइनल सूची से पहले होगा प्रशिक्षण

देहरादून। बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों को खर्च की फाइनल सूची देने से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा वार जिले में प्रशिक्षण 26 मार्च को दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए जिले की दस सीटों पर 117 प्रत्याशी मैदान में थे। मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम खर्च की सूची से पहले दिए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए प्रत्याशी अपने एजेंट को भी भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि चकराता और विकासनगर विधानसभा सभा के प्रत्याशियों के लिए 26 मार्च को सुबह 10 से 11 बजे तक, सहसपुर और धर्मपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए सुबह 11:15 बजे से 12:15 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर और राजपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए 12:30 बजे से 1:30 बजे तक, कैंट और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक और ऋषिकेश व डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए शाम चार बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण का समय तय किया गया है। प्रशिक्षण कोषागार स्थित सभागार में दिया जाएगा।


शेयर करें