युवती की गोली मार कर हत्या, थाने पहुंच किया सरेंडर

दो सहआरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े गोलीकांड से जिले में सनसनी

महासमुंद, 11 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय महासमुंंद से लगे हुए ग्राम बेलसोंडा में आज दोपहर एक युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने थाने पहुंचकर कर आत्मसमर्पण कर दिया। गोली कांड की इस घटना से जिले भर में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने रूपा धीवर (23) की कनपटी पर गोली मार दी। घायल हालत में युवती को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतिका की बहन है जो उसके साथ दवाई खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर गई थी। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतका की बहन हेमलता के मुताबिक वे और रुपा दवाई खरीदकर मेडिकल स्टोर से वापस लौट रही थी तभी घर से करीब 100 मीटर दूर जगेश्वर देवांगन के घर के सामने उनके पीछे से बाइक सवार युवक अचानक पहुंचे, जिसमें सवार एक युवक उनके नजदीक आया और रुपा की कनपटी के पास गोली चलाकर बाइक में फरार हो गया।
गोली की आवाज सुनकर परिवार के साथ ही आसपास के लोग पहुंच गए और रुपा को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। माना जा रहा है कि सिर पर गोली लगने से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई होगी। घटना के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

आरोपी ने बताया-दिल्ली मेरठ से खरीदा था कट्टा
एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी नदीमोड़ घोड़ारी का निवासी चंद्रशेखर परमार (22) ने घटना को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया जबकि घटना के दो सहआरोपी भरत निषाद व एक अन्य फरार है। आरोपी ने बताया कि वह भरत निषाद की बाइक से घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। इसके लिए उसने दिल्ली और मेरठ के बीच कट्टा खरीदा था। पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

बीएड की छात्रा थी युवती
जानकारी के मुताबिक मृतका रुपा बीएड की छात्रा थीं। उनका गांव के ही सुंदरनगर भाठापारा में मकान है। उनकी माता जमुना धीवर पंच हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Exit mobile version