रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी में दो युवक गिरफ्तार

सांसों का सौदा

बिलासपुर, (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना मरीजों को लगाए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो युवकों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों से एक रेमडेसिविर का एंपुल और 53 हजार रुपये नकद जब्त किया है। पकड़े गए दोनों युवक निजी अस्पताल में काम करते हैं। पुलिस अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ले रही है। तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, कि रविवार की दोपहर सूचना मिली कि कुछ लोग कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर महंगे दाम पर बेच रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर को खरीददार बनाकर दवा की कालाबाजारी करने वालों से संपर्क करने कहा। उसने महिमा नगर सिरगिट्टी में रहने वाले दिलीप कुमार सन्नाट(34 वर्ष) व द्वारिका सिंह(24 वर्ष) खम्हरिया थाना सीपत से संपर्क किया। युवकों ने पुलिस के मुखबिर को बंगाली चौक के पास बुलाया। इस दौरान युवकों ने दवा के लिए 18 हजार रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद युवकों ने फोन कर मुखबिर से मरीज के संबंध में जानकारी ली, और अग्रसेन चौक के पास दवा के लिए बुलाया।
रविवार की शाम युवकों ने मुखबिर को दवा के लिए अग्रसेन चौक स्थित स्टार हॉस्पिटल के बाहर बुलाया। युवक दवा लेकर मुखबिर के पास पहुंचा। इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से एक एंपुल रेमडेसिविर इंजेक्शन का एंपुल जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवकों ने चार एंपुल दवा 18 हजार की दर से बेच दी है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 53 हजार नकद, दो मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया है।


Exit mobile version