18/07/2023
युवती के कमरे में घुसकर मारपीट के आरोपी पर मुकदमा
देहरादून। दून में नौकरी करने वाली युवती के कमरे में घुसकर मारपीट करने के आरोपी के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक काफी समय से युवती को राह चलते भी परेशान करता रहा है। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र के एक गांव निवासी पूजा दून में एक होटल में काम करती है। आरोप है कि काफी समय से जगजीत सैनी निवासी बढ़ापुर, कोट, जवाना नगीना उसका पीछा कराता रहा है। आरोप है कि 16 जुलाई को वह पीड़िता के कमरे में आया। इस दौरान शराब पिये था। पीड़िता ने विरोध किया। आरोप है कि जगतीत ने मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। इससे पीड़िता को चोट भी लगी। पीड़िता ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एसओ कुंदन राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।