युवाओं से किया स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान
देहरादून। आरएसएस की आर्थिक इकाई के संगठन स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रिंग रोड में चल रहे स्वदेशी मेले में राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा ने युवाओं से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज मल्टीनेशनल कंपनियां छोटे छोटे उत्पादों के दम पर कारोबार कर रही हैं और मुनाफा कमा रही हैं। यदि युवा रोजगार की तलाश छोड़कर स्वरोजगार को अपनाए तो देश में बेरोजगारी भी दूर होगी और देश का पैसा देश से बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दून को ही आधार माने तो यहां पर दैनिक उपभोग की कई वस्तुओं की खपत काफी अधिक है। यदि युवा सर्वे कर इन जरुरतों का ठीक ठाक अनुमान लगाए और उद्यमशीलता की ओर बढ़े तो थोड़ी सी मेहनत के बाद ही लाभ कमाया जा सकता है। उन्होने दूध, फिनायल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के कारोबार का उदाहरण दिया। मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, संरक्षक विशम्भर नाथ बजाज, सुरेन्द्र सिंह, आधार वर्मा आदि मौजूद थे।