अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने का आह्वान
ऋषिकेश। 30 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह देहरादून में जनसभा करेंगे। शुक्रवार को भाजपाइयों ने बैठक कर अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया। शुक्रवार को रायवाला के सत्यनारायण मंदिर में भाजपाइयों की बैठक में श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा कि 30 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह देहरादून में बन्नू स्कूल रेसकोर्स में एक जनसभा करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए हमे पूरे जोश के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर पंकज शर्मा, राम बहादुर क्षेत्री, रामरतन रतूड़ी, विमला नैथानी, सतपाल सैनी, कमला नेगी मंडल महामंत्री रवि शर्मा, नीलम चमोली, आशीष जोशी, शमा पंवार, चमन पोखरियाल, वेद प्रकाश ग्वाडी, पदमा नैथानी, प्रिंस रावत, दीपक बिष्ट, लक्ष्मी सेमवाल, अंकित बहुखंडी, कुंवर सिंह नेगी, बबिता कमल ,मधु भट्ट, सुशीला नेगी, रामेश्वर चन्द्रियाल,जितेंद्र पोखरियाल आदि उपस्थित थे।