युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जानकारी

पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वावधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का आयोजन प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पौड़ी, कोट, पाबौ, थलीसैण, कल्जीखाल, जयहरीखाल और दुगडडा के 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने युवाओं को कहा कि युवा अपने जीवन मे सत्यता, चरित्र और आत्मविश्वास को बनाये रखेंगे तो निश्चित रूप से अपने जीवन में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और युवा कौशल से परिपूर्ण होगा तो हमारा देश विकास की एक नई इबारत लिखेगा। पुलिस विभाग की सब इस्पेक्टर टीना रावत ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओं को बताया कि सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपनी सारी जानकारी देना गलत है और इससे बचना चाहिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज अकरम अली ने युवाओं को उनके करियर मे आने वाली बाधाओं से निपटने के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं के अन्दर नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के समापन पर विधायक पौड़ी ने प्रशिक्षाणाथियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट, पंकज नेगी, वर्षा नेगी, कविता पंवार, अमित बर्थवाल, यशराज बिष्ट, ज्योति, पारस रावत, शालिनी रावत, पूजा जुयाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली द्वारा किया गया।


Exit mobile version