छावला हत्याकांड को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करे केंद्र: धस्माना

पौड़ी। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्मान ने छावला हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए। छावला हत्याकांड के आरोपियों को सु्प्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था। पौड़ी पहुंचे सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत करते आरोप लगाए कि अंकिता हत्याकांड में भी सरकार के संरक्षण में सबूतों को मिटाने का प्रयास किया गया। रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलने और सील फैक्ट्री पर आग लगने पर भी उन्होंने सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि आज तक यह पता नहीं चला कि वह कौन वीआईपी था। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। धस्माना ने कहा कि आज प्रदेश 22 साल का हो गया। लेकिन यहां बेरोजगारी से लेकर अन्य समस्याओं का हल नहीं हो पाया। कहा कि प्रदेश में 2002 से लेकर 2007 तक जितना रोजगार मिला वह आज तक की सरकारें नहीं दे पाई। कहा पहले तो भर्तियों पर रोक ही है लेकिन जो हुई भी हैं वह घपलों की भेट चढ़ गई। अब भर्ती घपलों के आरोपियों को जमानते मिलने भी शुरू हो गई। हाकिम सिंह का हाकिम कौन है इसका भी पता नहीं चल पाया। पौड़ी का जिक्र करते हुए धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले और प्रदेश को एक नहीं चार -चार सीएम देने वाले शहर की भी सरकार सुध नहीं ले रही है। यहां का अस्पताल पीपीपी मोड में चल रहा है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, अद्वैत बहुगुणा, शिव प्रसाद रतूड़ी आदि भी मौजूद रहे।


Exit mobile version