युवक से पर्स और मोबाइल की ठगी

रुड़की। युवक को साधु ने सम्मोहित कर पर्स और मोबाइल ठग लिया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कालोनी निवासी शुभम मेन बाजार की दुकान में काम करता है। मंगलवार की रात दुकान बंद होने पर वह पैदल घर जा रहा था। जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो दो साधु मिले। उन्होंने शुभम को बताया कि वह दिल का बहुत अच्छा है। लेकिन लोग हमेशा उसका बुरा करते हैं। यह बात सुनकर शुभम झांसे में आ गया। साधुओं ने कहा उसका भाग्य उदय होने वाला है और जल्द मालामाल होगा। फोन और पर्स लेकर आंख बंद करने के लिए कहा ठग ने शुभम से मोबाइल और पर्स देने के लिए कहा। पांच कदम की दूरी चलने के लिए कहा। जिसके बाद पांच कदम की दूरी चलने के बाद शुभम ने आंखें खोली तो दोनों साधु वहां से रफूचक्कर हो गए। शुभम ने बताया कि बस में करीब डेढ़ हजार रुपए थे।