युवक से फोन छीना, तमंचा दिखाया

रुड़की।  नहर पटरी पर युवक से बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया। जाते हुए बदमाश उसे तमंचा भी दिखा गए। युवक की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेहवड़ खुर्द निवासी अंकुर ने सिविल लाइंस कोतवाली के डे अफसर संजीव ममगाईं को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह रुड़की तहसील में एक एफिडेविड बनाने आ रहा था। मेहवड़ पुल से जब वह आगे आया तो रास्ते में चार युवक खड़े थे। उनके पास एक बाइक थी। बदमाशों ने उसकी साइकिल रुकवा दी और पूछा कि वह कहां जा रहा है। युवक ने रुड़की जाने की बात कही तो एक बाइक सवार ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसकी जेब में रखा मोबाइल छीन लिया। उसके बाद एक बदमाश ने उसे तमंचा दिखाया और चारों बदमाश एक ही बाइक पर बैठक रुड़की की ओर फरार हो गए। युवक का कहना है कि तहसील में जाने के बाद उसने अपने अधिवक्ता को भी यह बात बताई। डे अफसर एसआई संजीव ममगाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version