01/10/2022
मारपीट में जिला पंचायत सदस्य के पति पर केस दर्ज
रुड़की। खानपुर विकासखंड में चंद्रपुरी बांगर जिला पंचायत सीट पर इस बार डुमनपुरी निवासी सविता देवी चुनाव जीती हैं। 28 सितंबर को जीत की घोषणा के बाद सविता देवी के पति रविपाल सैनी ने ढोल और बैंड बाजे के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला था। रविपाल सैनी की गांव के रामधन सैनी के साथ चुनावी रंजिश है। आरोप है कि रविपाल सैनी के उकसाने पर जुलूस में शामिल कई लोगों ने रामधन के घर में घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया था। इलाज के बाद रामधन ने खानपुर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। एसओ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जिपं सदस्य के पति रविपाल सैनी के अलावा आशुतोष, अभिषेक, प्रदुमन तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।