युवक से चाकू की नोक पर आईफोन और नगदी लूटी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  बुधवार रात को बाइक सवार दो युवकों ने चाकू की नोक पर एक युवक से आईफोन और नगदी लूट ली। इसके बाद आरोपी बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी तहरीर में किच्छा के ग्राम महाराजपुर निवासी अनुराग चौरसिया ने कहा है की वह 22 नवंबर की रात स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जब वह फुलसुंगा रोड में लोहरिया शोरूम के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। अचानक युवकों ने उसकी गर्दन पर चाकू रख लिया और उससे आईफोन और 12800 रुपये लूट लिए। बदमाशों के भागते समय उसने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग आते बदमाश फरार हो गए।इस पर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version