एसटीएफ ने किया 9 साल से फरार दो इनामियों को गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसटीएफ की टीम ने नौ साल से फरार दो इनामी वांछितों को उनके घर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर रुद्रपुर की एक नाबालिग को भगाकर ले जाने का आरोप था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं एसटीएफ की टीम ने दोनों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।
16 मार्च 2012 को रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस का तहरीर देकर अलवर राजस्थान निवासी अंशु राजपूत व चंदन के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। दोनों आरोपियों का सालों तक कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया। रविवार को एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने दोनों आरोपियों को उनके घर राजस्थान से गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।


Exit mobile version