युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग लापता हो गयी। परिजनों ने क्षेत्र के एक युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सौंपी तहरीर में सुभाष कालोनी निवासी व्यक्ति का कहना है कि रविवार शाम को उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गयी। खोजबीन के बाद पता चला कि खेड़ा में रहने वाला राज मसीह उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप है कि राज के परिवार वालों ने भी नाबालिग को भगाने में राज का सहयोग किया है।


Exit mobile version