कार व 10 लाख ना लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

काशीपुर। दहेज में दस लाख रुपये नगद व क्रेटा कार न लाने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा निवासी साहिबा पुत्री नईम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका विवाह करीब ढाई साल पहले बिजनौर के थाना धामपुर मोहल्ला अफगानन निवासी अजहर खान पुत्र अतरउल्लाह खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी में मिले दहेज से ससुराली खुश नहीं थे व शादी के कुछ दिन बाद से ही पति अजहर खान, ससुर अतरउल्लाह खान, सास नईमा, काशीपुर के मंझरा निवासी ननद तरन्नुम व उसका पति इरफान दहेज में दस लाख की नगदी व एक क्रेटा कार की मांग करने लगे। उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया। कहा कि शादी के 15 दिन बाद ही ससुरालियों ने उसके पति को विदेश भेज दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखने लगा। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।


Exit mobile version