युवक पर महिला और बच्चे के अपहरण का आरोप
काशीपुर(आरएनएस)। एक व्यक्ति ने अलीगंज रोड निवासी युवक पर उसकी पत्नी और बच्चे को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस बारे में जानकारी करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी एक व्यक्ति ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह 12 अक्तूबर 2023 की रात ई-रिक्शा चलाने गया था। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे अलीगंज रोड स्थित रोजडेल कालोनी निवासी दिनेश सिंह ठाकुर उर्फ राणा उसकी पत्नी और 5 वर्षीय पुत्र को अपने साथ ले गया। देर रात वह वह घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और बच्चा नहीं थे। खोजबीन के बाद जब उसने दिनेश सिंह ठाकुर उर्फ राणा को फोन किया तो वह कहने लगा कि वह उसकी पत्नी और बच्चे को लेकर वैशाली, पंजाब आ गया है। वह उसकी पत्नी को अपने साथ रखेगा। कहा कि अगर तुमने हमारा पीछा किया या कोई कानूनी कार्रवाई की पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगा। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। शनिवार को पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ राणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।