
विकासनगर(आरएनएस)। क्षेत्र पंचायत सदस्य खतार राकेश तोमर उत्तराखंडी ने चकराता कोतवाली में एक लिखित तहरीर देकर डाकरा निवासी युवक पर अभद्रता, जान से मारने की धमकी और धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक टिप्पणी के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर आरोपी जाहिर खान की गिरफ्तारी की मांग की। राकेश उत्तराखंडी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि खुद को डाकरा निवासी बताने वाले युवक ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए धमकाया। कहा कि वह डाकरा गांव में रहता है, यदि वह डाकरा के बारे में कुछ बोलेगा तो वह उसे जान से मार देगा। राकेश तोमर ने कहा कि युवक ने हिन्दू देवी-देवताओं पर भी अशोभनीय टिप्पणी कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। साथ ही उसने अपनी कथित पहुंच और प्रभाव का हवाला देते हुए कहा उसके नाना ने पहले भी जौनसारी को गोली से भूना है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

