युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार

देहरादून। प्रेमनगर में पार्टी के दौरान विवाद में दोस्त पर जानलेवा हमला करने एवं चाकू से गला काटने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की पत्नी की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी युवक अस्पताल में ही भर्ती है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि युवक बॉबी सूद की पत्नी नीलम सूद की ओर से आरेापियों अरुण कुमार उर्फ डीके पुत्र तिलकराज निवासी स्मिथ नगर चौक, प्रदीप सिंह नेगी उर्फ दीपू पुत्र बलवंत सिंह नेगी निवासी विंग नंबर सात, विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ कट्टर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी शिवपुरी कॉलोनी विंग नंबर चार, भुप्पी के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। तीन आरोपियों को बुलबुल चौक स्मिथनगर से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी भुप्पी की तलाश की जा रही है। उधर, सर्जरी के बाद डाक्टरों ने बॉबी को ऑब्जर्वेशन में रखा है। थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि अरुण कुमार उर्फ डीके के खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।