दीपावली की खुशियां दो परिवारों के लिए मातम में तब्दील

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर में दीपावली की खुशियां दो परिवारों के लिए मातम में बदल गई। कोयलघाटी पर स्कूटरों के आपस में टकराने से एक युवक और युवती की मौत हो गई। जबकि, सवार चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्स में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे स्थित कोयलघाटी तिराहे के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना में ऋतिक (18) पुत्र मुकेश निवासी कालेकीढाल, ऋषिकेश और आरती (20) पुत्री प्रकाश चंद निवासी आमपड़ाव, इंदिरानगर, कोटद्वार की दर्दनाक मौत हो गई। अंकित (19) और तरूण (14), दक्षक (15) सभी निवासी कालेकीढाल, ऋषिकेश, विशाल राजभर (21) निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश जख्मी हो गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version