युवक ने नाबालिग प्रेमिका के पुराने दोस्त की कर दी हत्या, शव जमीन में कर दिया दफ़न

देहरादून। नाबालिग प्रेमिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पुराने दोस्त की हत्या करवा दी। हत्या में लड़की के साथ शामिल उसके दोस्त ने शव को स्कूटी से ले जाकर जंगल में जमीन में गाढ़ दिया। इसके बाद लड़की और उसका दोस्त घर से लापता हो गए। शनिवार को लड़की वापस लौटी और रविवार को घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर जमीन में गाढ़ा शव बरामद कर लिया। नालापानी रोड निवासी नरेंद्र उर्फ बंटी (27) 16 मार्च को शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने इसे लेकर नालापानी चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच 20 मार्च को 17 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी उसकी बड़ी बहन ने मयूर विहार चौकी में दर्ज कराई। कहा कि उसकी बहन लेन पांच चीड़ोवाली, कंडोली में उसके साथ रहती थी। वह लापता है। नालापानी चौकी पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। लापता लड़की शनिवार को अचानक अपने घर पहुंची। इस दौरान बड़ी बहन को बताया कि उसने अपने दोस्त आकाश (22) निवासी डीएल रोड के साथ मिलकर पुराने दोस्त नरेंद्र की हत्या करवा दी है। कहा कि हत्या कमरे में बेल्ट से गला दबाकर की। इसके बाद आकाश ने उसके शव को जंगल में कहीं ले जाकर दफना दिया। लापता लड़की की बड़ी बहन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकाश को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर बंटी का शव आमवाला तरला में जंगल के भीतर गड्ढे से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ लड़की को निगरानी में लिया। आरोपी को कोर्ट में लड़की को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!