चाचा को कहा चाचा बाय बाय मैं जा रहा हूँ, और नहर में कूद गया


विकासनगर।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुमेट आश्रम के समीप नहर में एक युवक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या की। बुधवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि साधना केंद्र डुमेट आश्रम के पास नहर में एक व्यक्ति डूब गया है। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम और जल पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने सिंचाई विभाग से नहर का पानी बंद करवाकर रेस्क्यू चलाकर नहर से शव को बाहर निकालकर डॉक्टरगंज स्थित मोर्चरी में रख दिया। जहां पर गुरुवार को शव को शिनाख्त के लिए रखा गया।मृतक की पहचान संदीप निवासी मोलधार नई टिहरी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक संदीप जुड्डो की एक कंपनी में काम करता था। साथ में पत्नी और आठ माह का बच्चा रहता है। बुधवार को घर पर उसकी मां, चाचा प्रीतम आये थे। शाम सात बजे के करीब संदीप ने अपने चाचा प्रीतम और दोस्त के साथ जुड्डो में शराब पी तथा उसके बाद अपने मामा के घर कटापत्थर कार में बैठकर चले गये। जब तीनों डुमेट साधना केंद्र के पास पहुंचे तब संदीप ने टॉयलेट जाने की बात कहकर अपने चाचा को कार रोकने को कहा। चाचा ने कार को रोका तब संदीप वाहन से बाहर निकला और चाचा को कहा चाचा बाय बाय मैं जा रहा हूं। इसके बाद युवक नहर में कूद गया। चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में जांच करने पर पता चला कि पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या की। बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version