युवक ने चाकू मारकर महिला को किया घायल

[smartslider3 slider='2']

काशीपुर। ग्राम नमूना के द्योहरी फार्म निवासी महिला को एक नशेड़ी युवक ने घर में घुसकर चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। मंगलवार को ग्राम नमूना के द्योहरी फार्म निवासी फूलवती अपने घर में काम कर रही थी। इसी बीच नशे की हालत में एक युवक चाकू लेकर महिला के घर में घुस गया। युवक ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने पकड़ उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही घटना की सूचना बरहैनी चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is