युवक की सड़क हादसे में मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)।   करवाचौथ मनाने अपने घर बरेली जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक फरीदपुर बरेली निवासी मनोज कुमार (31) हल्द्वानी में मुखानी स्थित एक चाट भंडार में करता था। करवाचौथ पर घर जाने के लिए उसने अपने मालिक से छुट्टी ली थी। उसके मालिक ने छुट्टी तो दी लेकिन रात की जगह सुबह या दिन में जाने को कहा। इसके बाद भी मनोज नहीं माना और मंगलवार देर शाम ही बाइक से बरेली के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि तीनपानी से गोरापड़ाव के बीच किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह वाहन के टायर के नीचे आ गया। वहां से गुजर रहे राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी के एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।