युवक की मौत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस

ऋषिकेश। युवक के संदिग्ध शव के मामले में मुनिकीरेती पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान पुलिस ने शीशमझाड़ी निवासी के रूप में की है। पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी है। दावा है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती में पांडव पत्थर के पास गंगा से पांच मार्च को पुलिस एक युवक शव मिला था। जांच में पुलिस को युवक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिले थे। पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस को शुक्रवार को सफलता मिली। युवक की पहचान अजय (25) पुत्र असरफी शाह, निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती के रूप में हुई। अजय के पिता असरफी ने हत्या का शक जाहिर करते हुए शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में अजय का नशे का आदी होने का पता चला है। तीन मार्च को वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मामले में हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द हत्यारोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।