यात्रियों की सुविधा के लिए भाषा ट्रांसलेटर उपलब्ध कराएगी पुलिस

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले बाहरी प्रदेशों के तीर्थयात्रियों को इस बार बोली-भाषा से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी। पुलिस ने इसके लिए भाषा ट्रांसलेटर की सुविधा के साथ ही ऐसे कुछ पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है ताकि सीजन में किसी भी यात्री को भाषा संबंधी परेशानी से मुश्किलें न उठानी पड़े। केदारनाथ यात्रा के दौरान अधिकांश ऐसे मामले देखे गए है जो अपनी बात को न तो अच्छी तरह समझा पाते हैं और न ही उनकी बात को यात्रा मार्ग पर तैनात कर्मी समझ पाते हैं जिससे उन्हें मुश्किलें उठानी पड़ती है। यहीं नही कई बार यात्री दल अपनों से बिछुड जाता है ऐसे भी उन्हें मुश्किलें होती है। इस बार फिर से रिकार्ड तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस विशेष तैयारियां कर रही है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि इस बार तीर्थयात्रियों को लेंगवेज से संबंधित परेशानी नही होगी। इसके लिए हर भाषाओं के ट्रांसलेटर की व्यवस्था के साथ ही ऐसे कुछ पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो अधिकांश प्रदेशों की भाषा को समझ और बोल सके। ऐसे में जो भी यात्री परेशानी में हो उसकी त्वरित मदद की जा सके। विशेषरूप से साउथ और अन्य प्रदेशों के लोग हैं जो यहां की भाषा नहीं समझ पाते हैं।


शेयर करें