युवक की मौत में चालक के खिलाफ केस दर्ज
रुड़की। युवक की मौत के मामले में पुलिस ने यूपी नंबर की कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नंबर के आधार पर पुलिस चालक को तलाश करने में लगी है। खटका बाईपास पर आए दिन साधारण और घातक दुघर्टनाएं होती रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को डालूबाला मजबता सिडकुल निवासी चंद्रपाल ने तहरीर देकर बताया कि भाई हरवीर सिंह (28) सोमवार को सुबह के वक्त टोडा खटका के पास खड़ा था। जहां वह बुआ के पुत्र का इंतजार कर रहा था। इस बीच दिल्ली की ओर से आई यूपी 16 नंबर की कार ने भाई को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यूपी 16 नंबर के अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नम्बर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किए जाएंगे।