युवक की मौत के नौ महीने बाद ठेकेदार पर हत्या का केस दर्ज
देहरादून। 25 वर्षीय युवक की मौत के नौ महीने बाद एक ठेकेदार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने केस पंजीकरण करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एसएसआई कैंट संदीप कुमार ने बताया कि एसीजेएम द्वितीय कोर्ट के आदेश पर शंकर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। शंकर के साथ महेंद्र मजदूरी करता था। महेंद्र की 10 फरवरी 2022 को मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया और शव को अंतिम संस्कार के लिए यूपी लेकर चले गए। 26 फरवरी को वापस लौटे। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट ली। जिसमें शरीर पर चोट के कई निशान दर्ज थे। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार पर मजदूर के काफी रुपये बकाया थे। इसलिए उसे घटना के दिन आरोपी ने कुलदीप के निवास पर बुलाया और वहां करंट लगाकर मार दिया। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया तो कोर्ट में अपील हुई। पीड़ित पक्ष की तरफ से अधिवक्ता रजनीश गुप्ता ने पैरवी की। कोर्ट के आदेश पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।