6 पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी अवैध शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे कुल्हाल बार्डर पर शराब तस्करी के आरोपी कार सवार को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपी की कार से पुलिस ने छह पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी की कार को पुलिस ने सीमा पर सीज कर दिया है। सोमवार तडक़े एडीटीएफ की टीम व कुल्हाल पुलिस ने पुलिस ने हिमाचल की सीमा से लगे कुल्हाल बैरियर पर हिमाचल की ओर से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरु की। तभी हिमाचल की ओर से आती एक कार को पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। कार में छह पेटी चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। छह पेटियों में कुल 71 बोतल शराब बरामद कर पुलिस ने आरोपी राजकुमार पुत्र विरेश निवासी चंडीघाट माजरा थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कार को सीज करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस की टीम में प्रदीप बिष्ट एडीटीएफ देहरादून, कांस्टेबल रहीश, मनदीप गिरी, धर्मेंद्र व राजेश आदि शामिल रहे।