युवा महोत्सव में युवाओं के समग्र विकास पर होगा मंथन: रेखा

देहरादून(आरएनएस)। युवा महोत्सव को लेकर युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महोत्सव में युवाओं के समग्र विकास पर विचार मंथन होगा। उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके भविष्य के रास्ते खुलेंगे। मेगा रोजगार मेले में मल्टी नेशनल कंपनियों से युवा रुबरू होंगे। देश, प्रदेश के एक्सपर्ट, स्टार्टअप गुरु युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। प्रदेश की लोक संस्कृति का भी लोक कलाकार प्रदर्शन करेंगे। सचिवालय मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत में खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। केंद्र सरकार ने इस बार युवा महोत्सव की थीम यूथ एज जॉब क्रिएटर दी है। इसी थीम के तहत युवा महोत्सव में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी दी जाएगी। स्टार्ट-अप, युवा समूहों, स्वयं सहायता समूहों, हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल एवं एग्रोप्रोड्क्ट आदि के 150 स्टॉल लगाए जाएंगे। स्थानीय परंपरागत एवं फ्यूज़न फूड पर आधारित 25 फूड फेस्टिवल के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोक गायकों की प्रस्तुति के साथ अलग-अलग दिनों में यूथ एज जॉब क्रिएटर्स विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों से युवाओं के साथ परिचर्चा कराई जाएगी। युवा महोत्सव में करियर काउंसलिंग होगी। रोजगार मेले का आयोजन होगा। राज्य के उद्योगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्किल गैप एनालिसिस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पांच जनवरी से नौ जनवरी के बीच युवा महोत्सव आयोजित होगा। स्थानीय परम्परागत एवं फ्यूजन फूड पर आधारित फूड फेस्टिवल भी होगा। राज्य के पारम्परिक परिधानों एवं वाद्य यंत्रों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर देहरादून में राष्ट्रीय युवा दिवस का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री ही करेंगे। इस दिन उनके हाथों विवेकानंद यूथ अवार्ड का भी वितरण किया जाएगा। 12 से 16 जनवरी तक नासिक महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवा महोत्सव के विजेता उत्तराखंड की ओर से हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल, युवा कल्याण अमित कुमार सिन्हा, निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version