दो अप्रैल को पीएम मोदी की रुद्रपुर में रैली, 03 अप्रैल को नड्डा की पिथौरागढ़ और विकासनगर में रैली
देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन अप्रैल को राज्य में दो रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली पिथौरागढ़ जबकि दूसरी रैली विकासनगर में होगी। अगले दिन नड्डा हरिद्वार में रोड शो और साधु संतों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को रुद्रपुर में रैली का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद अब भाजपा के अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम भी तय होने शुरू हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को नड्डा सुबह पहले पिथौरागढ़ और फिर दिन में विकासनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। देर सांय वह पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे। दून में ही रात्रि विश्राम के बाद नड्डा अगले दिन चार अप्रैल को हरिद्वार में पार्टी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार में वह साधु संतों के साथ बैठक भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कर सकते हैं राज्य में तीन रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में तीन रैलियां हो सकती है। पार्टी ने सभी पांचों लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री की एक- एक रैली का कार्यक्रम तैयार किया था। लेकिन अभी तक रुद्रपुर में एक ही रैली पर मुहर लगी है। हालांकि पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री की राज्य में तीन रैलियां हो सकती है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों के दौरे भी तय किए जा रहे हैं। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छह अप्रैल के बाद हरिद्वार में जनसभा के लिए पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी जल्द तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कगना रनौत की भी राज्य में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।