युवा महोत्सव में भाग लेंगे सूचना-संस्कृति विभाग में पंजीकृत दल

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में 29 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव में जिले के सूचना एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक, युवक व महिला मंगल दलों को ही प्रतिभाग का मौका मिलेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने इच्छुक दलों से 28 दिसंबर तक कार्यालय में पंजीकरण कराने के कहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकल शास्त्रीय गायनन, वादन और शास्त्रीय नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। वाद्य के तहत सितार, वीणा, तबला, हारमोनियम, गिटार या मृदंगम का हिन्दुस्तानी या कर्नाटक पद्धति में वादन होगा। नृत्य में प्रतिभागी मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और कुचीपुड़ी का प्रदर्शन करेगा। इन विधाओं में पारंगत कोई भी कलाकार युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिक वाद्य यंत्रों के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी सांस्कृतिक दलों व ब्लॉकों से चयनित होकर आए युवक व महिला मंगल दल के कलाकारों को वाद्य यंत्र, साज सज्जा और वेशभूषा साथ में लाने होंगे। उन्होंने सभी टीमों से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है।