05/08/2020
हादसों को रोकने के लिए युवाओं ने हटाया सडक़ से मलबा


पिथौरागढ़। बुंगाछीना के समीप युवाओं ने सडक़ में हो रहे हादसों को रोकने के लिए युवाओं ने सडक़ से मलबा हटाया है। बुधवार को बुंगाछीना के युवा मोहित बिष्ट, घनानंद भट्ट, अतुल चौहान, अंकुर चौहान, निर्मल भट्ट आदि ने बताया कि भारी बारिश होने से सडक़ पर पत्थर और रेता जमा हो गया है। जिससे आए दिन कई दोपहिया वाहन फिसलकर लोग चोटिल हो रहे थे। किसी बड़े हादसे की आशंका देखते हुए उन्होंने सडक़ से मलबा हटाना शुरु कर दिया है। जिससे कई हादसों को रोका जा सकता है।
