आक्रोशित सतगढ़ के युवाओं ने फूंका सरकार का पुतला

[smartslider3 slider="2"]

पिथौरागढ़। संचार सेवा की बदहाली से आक्रोशित सतगढ़ के युवाओं ने सरकार व संचार कंपनियों का पुतला फूंका। उन्होंने कहा सरकार संचार क्रांति की बात करती है। लेकिन संचार कंपनियां सीमांत के लोगों को बेहतर सेवाएं नहीं दे पा रही हैं। टनकपुर-तवाघाट एनएच के बिल्कुल किनारे व जिला मुख्यालय से महज 20किमी दूर बसे सतगढ़ गांव के लोगों को संचार सेवाओं का साथ नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को संचार सेवाओं की बदहाली से नाराज युवाओं ने बुजुर्ग कमलापति कापड़ी के नेतृत्व में सरकार का पुतला जलाया और जमकर नारे लगाए। युवाओं ने कहा जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्रों में लोगों को संचार सेवा का साथ नहीं मिल पा रहा है। इन हालातों में धारचूला व मुनस्यारी के लोगों का क्या हाल होगा, समझा जा सकता है। कहा देश में संचार क्रांति के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन आज भी लोगों को मोबाइल पर सिग्नल ढूंढने पड़ रहे हैं। युवाओं ने कहा क्षेत्र में दो निजी संचार कंपनियों ने दो साल पहले मोबाइल टॉवर स्थापित किए थे, जो अब तक चालू नहीं हुए हैं। कहा नेटवर्क की दिक्कत से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई मुश्किल हो गई है। कहा कई बार संचार कंपनियों से नेटवर्क ठीक करने की मांग की गई। बावजूद इसके कंपनियां उनकी नहीं सुन रही हैं। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र संचार सेवा ठीक नहीं की गई तो वह चुप नहीं बैठेंगे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *