यूथ हॉस्टल की फर्जी साइट बना 81 हजार की ठगी

नैनीताल। यूथ हॉस्टल की फर्जी वेबसाइट बनाकर दो लोगों से 81 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। हॉस्टल प्रबंधन की ओर से कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। यूथ हॉस्टल प्रबंधन ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि हॉस्टल द्वारा पर्यटकों के आवास की बुकिंग टेलीफोनिक व ई-मेल के माध्यम से की जाती है। बुकिंग के दौरान एडवांस रुपये यूथ हॉस्टल के बचत खाते में जमा कराए जाते हैं। इसके बाद ही बुकिंग सुनिश्चित कर रसीद की प्रति दी जाती है। लेकिन इन दिनों यूथ हॉस्टल नैनीताल के नाम से फर्जी बेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी की जा रही है। अजय बाजपेयी ने क्रेडिट कार्ड से 73 हजार व एक महिला ने आठ हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल द्वारा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है। बुकिंग सुनिश्चित करने के लिए एडवांस के तौर पर पांच सौ रुपये से 10 हजार रुपये तक ही जमा कराए जाते हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।