यूथ कांग्रेस ने दिखाए सीएम को काले झंडे

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता तिकोनिया चौराहे पर एकत्रित हुए और काले झंडे दिखाए और सीएम गो बैक के नारे लगाए। साहू ने कहा, भाजपा सरकार विकास के नाम पर जनता को बर्गलाने का काम कर रही है। कांग्रेस शासन में स्वीकृत विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया गया है। शहर को जाम से निजात दिलाने में सहायक बनने वाले आईएसबीटी का निर्माण कार्य भी भाजपा ने सत्ता में आते ही रोक दिया। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकाम साबित हुई है। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार आए दिन नई-नई घोषणाएं कर जनता को छलने का काम कर रही है। जनता भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है। विरोध जताने वालों में नासिम अंसारी, दीपक खत्री, रईस अहमद मसूदी, सचिन राठौर, हैप्पी माहेश्वरी, जुनैद कुरैशी, विक्रम रंधावा आदि समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version