
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा में 31 जनवरी से 05 फरवरी तक आयोजित होने वाली योगासन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा, शांति एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सीटी हैड (सेंट्रल टीम हेड) से समन्वय स्थापित कर योगासन प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से संपन्न कराएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे सौंपे गए दायित्वों को मुख्य विकास अधिकारी और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए पूर्ण जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ संपन्न करें। उन्होंने अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सौंपे गये दायित्वों को मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।