यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में दो फौजियों की मौत

बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी

नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 75 पर हुआ हादसा

लेह और अमृतसर में थी दोनों दोस्तों की तैनाती

गाडी के अंदर फंस गये थे दोनों साथी

कटर से गाडी का दरवाजा काट कर बाहर निकाला गया

मथुरा (आरएनएस)। यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह हुए सडक हादसे में दो फौजियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब सवा छह बजे नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 75 के समीप गांव लखुटिया पर हुआ जब नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्कॉर्पिय गाडी पीबी 03एल 0660 डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बरौठ चैकी इंचार्ज संदीप अधाना के अनुसार मृतकों के पास मिले पहचान पत्रों से हुई है। दोनों अमृतसर से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों सैनिकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया था। दोपहर तक परिजन भी मथुरा पहुंच गये।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के आनंद नगर (गांव मोहना) निवासी प्रदीप कुमार सरदार (37) अपनी स्कॉर्पियो से अवकाश पर घर जा रहे थे। स्कार्पियो में उनके साथ पंजाब के तरनताल जिले के गांव माडीकंबोकी निवासी गुरुबख्शीश सिंह (42) भी सवार थे। दोनों के स्कॉर्पियो के अंदर फंस जाने से उन्हें कटर से खिडक़ी काटकर बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। गुरुबख्शीश को सागर में अपनी आदम दर्ज करानी थी। उनकी फ्लाइट निरस्त हो गई थी। वह प्रदीप के साथ स्कार्पियो से ग्वालियर तक जा रहे थे। वहां से गुरुबख्शीश सिंह सागर जाते। प्रदीप कुमार सरदार का सितंबर माह में रिटायरमेंट होना था। उन्होंने छह महीने पहले ही पिस्टल ली थी, जो स्कॉर्पियो में मिली है। प्रदीप स्कॉर्पियो चला रहे थे, जबकि गुरुबख्शीश बैठे हुए थे।
प्रदीप के छोटे भाई हरदीप सिंह ने बताया, उनके भाई की तैनाती सेना पुलिस की 15 डीआइवी सीएमपी, अमृतसर में थी। वह अवकाश पर घर आ रहे थे। गुरुबख्शीश सिंह और प्रदीप कुमार सरदार पहले एक ही साथ अहमदाबाद में तैनात रहे थे। तभी से दोनों के बीच दोस्ती थी। अहमदाबाद से गुरुबख्शीश सिंह का ताबदला लेह हो गया, जबकि उनके भाई की तैनाती अमृतसर में हो गई थी। लेह से गुरुबख्शीश सिंह का तबादला 36 डीआइवी सीएमपी सागर हो गया था।
वर्जन
प्रात: थाना नौहझील क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 75 के निकट एक स्कार्पियो वाहन डिवाइडर से टकरा गया। जिससे फलस्वरूप वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। शवों के पास से मिली आईडी से उनके सैना पुलिस में होने की पहचान हुई है। परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाही की जा रही है। बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
-श्रीश चंद्र, एसपी देहात


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version