गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसान हुए नाराज

रुद्रपुर(आरएनएस)। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के करीब डेढ़ महीने बाद भी किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसानों में रोष है। इसी रोष के चलते सोमवार को गन्ना किसान बाजपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंग से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। प्रबंधक ने नाराज किसानों को आश्वस्त किया कि आज दोपहर तक बैंक गारंटी हो जाएगी और संभवतः कल उनके खातों में पेमेंट आ जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बिजेंद्र डोगरा के साथ किसान चीनी मिल पहुंचे। किसानों का कहना था कि मिल शुरू होने से पहले किसानों को विश्वाश में लिया गया था कि किसानों का भुगतान शीघ्र होगा लेकिन डेढ़ महीना बीत चुका है और चीनी मिल के ऊपर 50 करोड़ से ऊपर की देनदारी हो चुकी है। भुगतान नहीं होने से किसान बेहद परेशान है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बिजेंद्र डोगरा ने कहा किसानों की मांग है कि उनकी फसल का जल्द भुगतान हो साथ ही महाराष्ट्र की तर्ज पर गन्ना छीलने वाली मशीन की व्यवस्था सरकार कर के दे तथा गन्ने का समर्थन मूल्य चार सौ पचास रुपए किया जाए। उधर प्रधान प्रबंधक हरबीर सिंग ने कहा कि शासन स्तर से बैंक गारंटी हो चुकी है। आज दोपहर या कल सुबह तक किसानों के खाते में 15 दिन का भुगतान करीब 13 करोड़ भेज दिया जाएगा बाकी अगले 10 दिन का बकाया भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील की है। मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बिजेंदर डोगरा, जगमोहन सिंह, सुनील डोगरा, अजीत सिंह पूनिया, तजेश्वर सिंह,जसवीर सिंह भुल्लर, सरवन सिंह, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version