04/08/2020
जाड़ा जिबली मोटर मार्ग का पुल क्षतिग्रस्त



पिथौरागढ़। मुनस्यारी के जाड़ा जिबली मोटर मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आने जाने वालों विशेष रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत के काम में भारी परेशानी का का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है।
