27/08/2020
शराब की भट्टियां पकड़ी
पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बनाने के उपकरण सहित छह सौ लीटर लाहन को मौके पर नष्ट किया है। हरिद्वार पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर के निकट जंगल किनारे खेतों में पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। पुलिस ने मौके से भागे दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने सुभाषगढ़ व दिनारपुर के नजदीक जंगलों में अभियान चलाकर शराब की भट्टियां पकड़ी है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया अनिल पुत्र रूप चंद निवासी रायपुर दरेडा तथा सुनील पुत्र भोपाल निवासी बोडाहेडी दोनों मौके से भाग निकले। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।