चलता पंखा गिरने से छात्र घायल
रुड़की। अटल उत्कृष्ट आदर्श स्कूल (राजकीय इंटर कॉलेज) में चलता हुआ पंखा अचानक गिर गया। इससे एक छात्र चोटिल हो गया। पंखा छोटा होने और धीमी गति में चलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। पंखा गिरने से अफरातफरी मच गयी। राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट आदर्श स्कूल का दर्जा दिया गया है। इस सत्र में अंग्रेजी माध्यम से यहां पढ़ाई चल रही है। गुरुवार को कक्षा दस की क्लास चल रही थी। बताया गया कि उस वक्त कक्षा में शिक्षक नहीं थे और छात्र बैठे हुए थे। अचानक से चलता हुआ पंखा नीचे गिर गया। छात्र जब तक हट पाते तब तक एक छात्र को चोट लग गई। शोर सुनकर शिक्षक कक्षा में पहुंचे और छात्र को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कक्षा में पंखा गिरने की सूचना से विभाग में हलचल मच गयी। सूचना पर खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत पुरोहित स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। उन्होंने छात्र से बातचीत भी की। बताया कि पंखा छोटा था और धीमी गति से चल रहा था। इसके बाद स्कूल में शिक्षकों के साथ बैठक की। अटल उत्कृष्ट स्कूल घोषित होने के कारण स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखने के आदेश दिए। जहां निर्माण चल रहा है बच्चों को वहां से दूर रखने, सभी पंखों के नट बोल्ट आदि देखने, जहां निर्माण के दौरान खुली बिजली की तार है उस जगह से बच्चों को दूर रखने को कहा गया।